किया गांधी विचारको ने युवा पीढ़ी को जुड़ने का आवाह्न

० आशा पटेल ० 
अजमेर। देश की प्रख्यात गांधीवादी संस्थाओं का दो दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इसमें शामिल हुए गांधी विचारक देश में एक बार पुनः अमन चैन आपसी, भाईचारा, तरक्की और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत को खड़ा करने के लिए पूरी ताकत से जुटने का संकल्प लेकर लोटे।सम्मेलन में गांधी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने कहा कि गांधी दर्शन में प्रत्येक समस्या का समाधान है। गांधी स्मारक निधि राजघाट दिल्ली के अध्यक्ष रामचन्द्र राही ने गांधी विचारों को जीवन में उतारने की आवश्यकता को जरूरी बताया। शांति व अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि मार्च तक सभी जिलों में जिला स्तरीय सम्मेलन हो जाएंगे।
राजस्थान समग्र सेवा संघ अध्यक्ष सवाई सिंह एवं सेवाग्राम आश्रम अध्यक्ष आशा बोथरा ने गांधी विचार कार्यो को युवाओं के साथ जोड़ने पर बल दिया। गांधी जीवन दर्शन समिति के सयोंजक डॉ गोपाल बाहेति ने सम्मेलन का परिचय दिया। नरेश ठकराल ने आभार व्यक्त किया। सह सयोंजक शक्ति प्रताप सिंह ने स्वागत किया। सम्मेलन के प्रथम व द्वितीय दिन महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के विभिन्न जिले के सयोंजक धर्मवीर कटेवा, अनुराग गौतम, राजकुमार माथुर, कैलाश जैन, हिमांशु शर्मा, शिवकरण सैनी,महर सिंह कटारिया, अक्षय त्रिपाठी आदि सहित राष्ट्रीय युवा संघठन महाराष्ट्र से मनोज ठाकरे, वाराणसी से जाग्रति राही, बिहार से विनोद रंजन, उत्तराखंड से इस्लाम खान, सर्वोदय मण्डल कोटा जिलाध्यक्ष फतेहचंद बागला, दशरथ कुमार, अलवर जिला अध्यक्ष अनूप दायमा, संजय सिंह ने सम्बोधित किया।
सम्मेलन के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों व दर्शन को वर्तमान परिस्थितियों में लागू करने की महती आवश्यकता है। इन आदर्शों और मानकों को हासिल करने के लिए ऐसे मजबूत विचारकों व विचारधारा की आवश्यकता है जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर सके। इन्हीं विचारकों के समक्ष यह चुनौती भी है कि वे वर्तमान पीढ़ी को मौजूदा परिस्थितियों में गांधी के विचारों की उपयोगिता समझा सकें।कार्यक्रम के दौरान अजमेर घोषणा पत्र तैयार किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।

 कार्यक्रम में अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, संजय सिंह व देश के कई राज्यों के गाँधीजनों सहित राजस्थान समग्र सेवा के जयपुर, कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़, जोधपुर, अलवर, चुरू, झुंझुनू, जैसलमेर,आदि जिला सर्वोदय मण्डल के 25 से अधिक सर्वोदय व लोक मित्र कौशल सत्यार्थी, दुर्गा वर्मा, उमेश, किशोर माथुर, रजिया बानो, अजय शर्मा, नाथूलाल, जया वाधवानी, सुरेश शर्मा, जाहिदा,जगदीश, मनोहर मेहरा, जयसिंह, भैरू सिंह, गिरधारीलाल तंवर, अमरदीन, मोहम्मद इस्लाम , कर्मवीर कटेवा, हनुमान नायला आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान