स्वयंसेवकों ने लोगों के बीच जाकर शुरू किया लोक अदालत का प्रचार

० योगेश भट्ट ० 
बरेली । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ 11 फरवरी को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर और तहसील स्तर पर आम जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है, जिसमें सभी पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ती करी गई है।

प्राधिकरण सचिव सौरभ कुमार वर्मा ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और स्टीकर लगाकर आम जनता को लोक अदालत के लिए जागरूक किया जा रहा है। पीएलवी मिथलेश गंगवार, सुधीर उपाध्याय, साधना सिंह, वंदना, अमित, सपना, ज्वाला देव, राजेश राय, रजत कुमार, शुभम राय, तरुण और सुशील कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव  सौरभ कुमार वर्मा के आदेशों के अनुपालन में रोडवेज बस, अन्य परिवहन वाहनों, शहर के सार्वजनिक स्थानों और ग्रामीण छेत्र में पंपलेट बाटकर प्रचार-प्रसार किया। 

साथ ही आम जनता के बीच जाकर जाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी और उन को जागरूक किया। 11 फरवरी, 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण सचिव द्वारा सभी पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति अलग-अलग तहसील और शहरी स्तर पर की गई है, जिससे आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक किया जा सके और लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान