ऑर्गन इंडिया ने रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल में अंगदान जागरूकता का आयोजन किया

० योगेश भट्ट ० 
गुड़गांव: पराशर फाउंडेशन की एक पहल,ऑर्गन इंडिया, द ऑर्गन रिसीविंग एंड गिविंग अवेयरनेस नेटवर्क (ORGAN) इंडिया, को रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम द्वारा अंग दान पर जागरूकता व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था। ORGAN India के इंडिया के मैनेजर, प्रोजेक्ट्स एण्ड आउटरीच डॉ. सौरभ शर्मा और ऑर्गन इंडिया के प्रोजेक्ट एसोसिएट अरबाज ने छात्रों को अंग दान के महत्व के बारे में जानकारी दी। छात्रों को हमारे देश में बढ़ते अंग दान संकट के बारे में बताया गया। आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में हर साल 5 लाख लोगों को अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की आवश्यकता होती है

, लेकिन इनमें से केवल कुछ प्रतिशत ही अंग प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। छात्रों को प्रक्रिया से परिचित कराने में मदद करते हुए, डॉ. सौरभ और अरबाज ने उन्हें बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने कई अंग दान कर सकता है और लगभग 8-10 लोगों की जान बचा सकता है। रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ कुल 150 छात्रों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन गौरव तोमर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, "रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल में हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे छात्र अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक हों और वे देश की भलाई के लिए काम करने वाले नागरिक बनें। भारत में अंग दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑर्गन इंडिया के साथ यह सहयोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जानकारीपूर्ण सत्र था। हमें खुशी है कि हमारे छात्रों को जमीनी हकीकत और प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिली।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान