दादा लख्मी फ़िल्म के सौ दिन पूरे होने पर जश्न : पूरी टीम ने केक काटकर मनायी ख़ुशी

० डॉ० तबस्सुम जहाँ ० 
फरीदाबाद दादा लख्मी फ़िल्म के सौ दिन पूरे हुए। सौ दिन पूरे होने की खुशी में फ़िल्म के हीरो हितेश शर्मा तथा प्रोड्यूसर रविन्द्र राजावत सहित फ़िल्म की पूरी टीम ने फरीदाबाद के प्रिस्टिन मॉल में केक काट कर सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर फ़िल्म के डायरेक्टर यशपाल शर्मा ने वीडियो पर लाइव आकर सबको मुबारकबाद दी।  सौ दिन पूरे होने के अवसर पर दादा लख्मी फ़िल्म की पूरी टीम उपस्थित थी। केक काटने से पहले लोगों ने बड़ी चाव से फ़िल्म को देखा और भावविभोर होकर फ़िल्म की प्रशंसा की। दर्शकों में उत्साह देखते ही बन रहा था। हरियाणा फ़िल्म जगत के क्षेत्र में लंबे अरसे बाद ऐसा हुआ है कि किसी फिल्म ने सिनेमा हॉल में अपने सौ दिन पूरे किए हों। 
68 से ज़्यादा नेशनल इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी दादा लख्मी फ़िल्म का जादू सौ दिन होने पर भी लोगों के दिलों में बरकरार है। अनेक सिनेमाघरों में तो इसके अब तक हाउसफ़ुल शो चल रहे हैं। फ़िल्म के बाद यंग दादा लख्मी बने हितेश शर्मा ने केक काटकर आज के दिन को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर फ़िल्म के प्रोड्यूसर रविन्द्र राजावत, रामपाल बल्हारा, योगेश वत्स, डॉ अल्पना सुहासिनी, कुलदीप, प्रीति सिंह, अखिल चौधरी, तनिष्क चौधरी, नितिन अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, मुकुल शर्मा, सुखराम शर्मा, राहुल सिंह, रवि झांगू, विनोद योगी, ऋतु सिंह के अलावा डॉ तबस्सुम जहां तथा फ़िल्म तथा मीडिया जगत से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण हस्तियाँ मौजूद थीं।
 दादा लख्मी फ़िल्म केसंगीतमय धुनों से पूरा हॉल गूंज रहा था। फ़िल्म के डायरेक्टर यशपाल शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा आज के दिन को दादा लख्मी फ़िल्म के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को फ़िल्म के सौ दिन पूरे होने पर बधाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान