बियानी गर्ल्स कॉलेज में सरकारी योजनाओं से रूबरू हुई छात्राएं

० आशा पटेल ० 
जयपुर, सरकारी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम तबके तक बुनियादी सुविधा मुहैया करवा कर आमजन के जीवन को बेहतर बनाना है। हर जरूरतमंद तक सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए जन-जन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचना जरूरी है, जो कि महिला शक्ति की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। ये कहना है सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक मान सिंह मीणा का। जयपुर के विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 परिचर्चा को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी से छात्राएं ना केवल अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकती हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकती हैं। परिचर्चा के दौरान सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना क्रांति के युग में डिजिटल कंटेंट के जरिये सरकारी योजनाओं की सही, सटीक, संपूर्ण और प्रमाणिक जानकारी कहीं भी और कभी भी ली जा सकती है।

वहीं, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने छात्राओं को सुजस मोबाइल ऐप की जानकारी देते हुए कहा कि सुजस ऐप में मौजूद सुजस मासिक पत्रिका, ई-बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन तथा सुजस आवाज सहित अन्य फीचर्स के माध्यम से सरकारी योजनाओं की प्रमाणिक जानकारी ली जा सकती है। इस दौरान सरकारी योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, साथ ही विद्यार्थियों में राजस्थान सुजस पत्रिका सहित सरकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान बियानी कॉलेज के चेयरमैन राजीव बियानी, निदेशक संजय बियानी, प्राचार्या  नेहा पांडे सहित कॉलेज की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान