गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा नेहरू नगर में अमृतसर के रागी जत्थों ने शबद गायन कर समा बांधा

० आशा पटेल ० 
जयपुर।गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा नेहरू नगर पानीपेच, जयपुर में महान गुरमत समागम भाई ओंकार सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब द्वारा आसा दी वार के पाठ से शुरू हुई। उसके उपरांत कीर्तन दीवान सजाया गया जिसमें सबसे पहले भाई अजीत सिंह हजूरी रागी नेहरू नगर द्वारा "ऐहो मनुआ किन ना टिके बहुरंगी", "जिन बोलिया सब किछ जाणदा" शब्द कीर्तन का गायन किया।

भाई चमनजीत सिंह लाल दिल्ली वालों ने "अमृत पियो सदा चिर जियो" और "साहिबा साहिबा मेरे साहिबा" शब्द गाते हुए श्री गुरु नानक साहब की साखिया सुनाई और वाहेगुरु का सिमरन करवाया।
भाई महावीर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने शब्द गायन किए एवं भाई ओंकार सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने "नासूरो मंसूर गुरु गोविंद सिंह" शपथ गाकर संगत को निहाल किया।

भाई कुलविंदर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार से अमृतसर "तू मेरा राखा सबनी थाई" "मेल लेओ दयाल" "मन मेरा दयाल दिल सेती रहे" "तुध आगे अरदास हमारी"‌ भाई सतिंद्रबीर सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर ने शबद गायन किया। सरदार हरचरण सिंह प्रधान साहब ने बताया कि श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए पंज प्यारों द्वारा गुरुद्वारे में अमृत संचार करवाया गया जिसमें 35 लोगों ने अमृत पान कर समागम के अंत में फूलों की वर्षा की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान