स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान से ही हमलोग आज खुली हवा में ले रहे सांस : सोलंकी

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार में गुरुवार को शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद किया गया। मधु विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोलंकी मार्केट सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे महान सपूत स्वतंत्रता सेनानी के त्याग समर्पण और बलिदान से ही हम आज परतंत्रता की बेड़ी से छूट कर खुली हवा में सांस ले रहे है।

 उन्होंने कहा कि इनकी शहादत के बाद ही स्वतंत्रता आंदोलन तेज हुआ और हमे आजादी मिल पाई लेकिन आज भी हम भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं यह खेद का विषय है। इस अवसर पर कई कालोनियों के प्रधान उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से राजापुरी के प्रधान सतीश जैन, महा सचिव राम अवतार शर्मा, हाजी अब्दुल मजीद, सरदार प्रेम प्रभाकर, आरडब्ल्यूए आदर्श अपार्टमेंट के प्रधान नारायण दत्त जोशी, शशिकांत लवानिया, सुरेश हुडा, सुरेश लाला, कल्याण आचार्य,अशोक अग्रवाल, हरिराज सिंह चौहान, महासचिव जगदीश नैनवाल, कोषाध्यक्ष सुशील तोमर, रामबीर सिंह, सुरेश गल्यान, धर्मानंद, शिव कुमार पाल, रामदीन मास्टर, अंबिका तथा हरिश्चंद्र राय उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान