मेंटरिंग वाक के साथ हुआ वीमन मेंटरिंग समिट का समापन

० आशा पटेल ० 
जयपुर : वीमन मेंटरिंग समिट का समापन जयपुर पोलो ग्राउंड में 12वें मेंटरिंग वॉक के साथ हो गया। इस वाक में वीमन मेंटर्स फोरम की संस्थापक सदस्य अर्चना सुराना के साथ अन्य पदाधिकारियों सहित 50 महिलाओं ने भाग लिया। मेंटरिंग वॉक एक अनूठा कार्यक्रम है जहां मेंटर और मेंटी सदस्यों ने एक साथ वॉक की और एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा किये। यहाँ भाग लेने वाली वरिष्ठ महिलाओं ने युवाओं के साथ कदम मिलाये और उन्हें व्यवसायिक सफलता के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए।
आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस की संस्थापक अर्चना सुराना की पहल पर ये वॉक जयपुर में आयोजित की गई। यह वैश्विक कार्यक्रम महिलाओं के अपने ज्ञान और अनुभव को आकांक्षी महिलाओं के साथ साझा करने के प्रयास के साथ शुरू हुआ। अर्चना सुराना की मेंटर गेराल्डिन लेबॉर्न, जो ऑक्सीजन मीडिया की संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं, ने युवतियों को सुबह की सैर के दौरान मिलने और मार्गदर्शन देने के लिए ये वॉक शुरू की। 
तब से लेबॉर्न के लिए ये एक नियमित कार्यक्रम और उन महिलाओं के लिए एक अमूल्य अवसर बन गया जो उसके अनुभव और दृष्टिकोण से सीखना चाहती थीं। 2008 में, लेबॉर्न ने वैश्विक नेटवर्क के भीतर पदाधिकारियों को वॉक का सुझाव दिया। और तब से वाइटल वॉयस ग्लोबल मेंटरिंग वॉक एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया है। दुनिया भर में 80 से अधिक देशों में 550 से अधिक वॉक आयोजित की जा चुकी हैं। जयपुर में अर्चना सुराना 2011 से इस तरह की वॉक का आयोजन कर रही हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान