Power of Wings गलत प्रथाओं को खत्म करना मुश्किल लेकिन नामुमकिन नहीं

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और कैंसर केयर की ओर से पॉवर ऑफ विंग्स कार्यक्रम आयोजन आईआईआईएम मानसरोवर में किया गया। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इंफॉमेटिक्स एंड मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने भाग लिया। इसमें नगर निगम ग्रेटर के कमिश्नर महेंद्र सोनी, चैंजमेकर पायल जांगिड, इंटरनेशनल मार्शल आर्ट कोच ऋचा गौड़, ऑर्गन डोनेशन के लिए कार्य कर रही भावना जगवानी, समाज सेविका अनिला कोठारी, मेजर जनरल एस सी पारीक (सेनि) पैनलिस्ट के तौर पर शामिल हुए।

गोलकीपर्स ग्लोबल चैंज मेकर अवॉर्ड से सम्मानित पायल जांगिड ने बताया कि किस तरह से उन्होंने हिसला गांव में बाल विवाह की प्रथा को खत्म करने में कामयाबी हासिल की। आईएएस अधिकारी महेन्द्र सोनी ने बताया वह अपने कार्यकाल के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। समाज सेविका अनिला कोठारी ने बताया कि महिलाएं अगर ठान लें तो मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों में सफलता हासिल कर सकती है। मेजर जनरल एससी पारीक ने सेना में विभिन्न पदों पर महिलाओं की होने वाली भर्तियों के बारे में जानकारी दी। भावना जगवानी ने बताया कि लोगों में अंग दान के प्रति अब जागरूकता बढ रही है।

कार्यक्रम के अंत में ऋचा गौड़ की ओर से मार्षल आर्ट का लाइव डेमो भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएनबी गिल्ट्स लिमिटेड के डायरेक्टर पीपी पारीक ने बताया कि आज एजुकेषन के साथ ही प्रोफेषनल फिल्ड में लडकियां आगे बढ़ रही है।  
इस मौके इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इंफॉर्मेटिक्स एंड मैनेजमेंट की प्राचार्य डॉ मंजू नायर सहित शहर के विभिन्न क्लब और कम्यूनिटी के लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान