पेटीएम ने भारत में निर्मित और 4-जी इनेबल्‍ड नया साउंडबॉक्‍स लॉन्‍च किया

० योगेश भट्ट ० 
नयी फिल्ली - पेटीएम ने 4जी-इनेबल्‍ड साउंडबॉक्‍स 3.0 लॉन्‍च किया है, ताकि देश में उसके मर्चेंट पार्टनर बिना किसी परेशानी के और सुरक्षित तरीके से भुगतान लेने में सशक्‍त हो सकें। यह 4जी साउंडबॉक्‍स अपने तरह का पहला है और रियल-टाइम में तुरंत पेमेंट अलर्ट के लिये स्‍थायी कनेक्टिविटी देता है, जोकि देश में सबसे तेज है। ऐसे क्षेत्र, जहाँ 4जी नेटवर्क काम नहीं करता है, यह निर्बाध कनेक्टिविटी के लिये 2जी नेटवर्क में ऑटोमेटिक तरीके से शिफ्ट हो जाता है। 4जी साउंडबॉक्‍स नये डिजाइन में आया है और 7 दिन का बैटरी बैकअप देता है, जोकि इंडस्‍ट्री में सबसे बढ़िया है।

पेटीएम का भारत में निर्मित साउंडबॉक्‍स बहुत ज्‍यादा टिकाऊ और पानी के छींटे पड़ने से सुरक्षित (स्‍प्‍लैश प्रूफ) है। आसानी से अपनाने के लिये, पेटीएम 4जी साउंडबॉक्‍स में एक नया फीचर लॉन्‍च किया गया है, जिसके द्वारा व्‍यापारी पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप के माध्‍यम से भाषा को बदल सकते हैं। यह ऑटो-असिस्‍टेड उपकरण अंग्रेजी, हिन्‍दी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली, गुजराती, पंजाबी और ओडिया समेत 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है। साउंडबॉक्‍स 3.0 से व्‍यापारियों को 3-इन-1 फायदे मिलते हैं- पेटीएम के प्रमुख ऋण भागीदारों से तुरंत लोन की सुविधा, 

भुगतान प्राप्‍त करने पर निश्चित कैशबैक और 24 घंटे चलने वाली हेल्‍पलाइन और 1 घंटे में कॉल बैक की पॉलिसी से सहयोग की गारंटी।तकनीक में नवाचार करने वाली पेटीएम भारत में पेटीएम साउंडबॉक्‍स से ऑडियो में पुष्टि को लॉन्‍च करने वाली पहली थी। पेटीएम का यह अग्रणी उपकरण लगातार व्‍यापारियों का चहेता बना हुआ है और ऑफलाइन भुगतानों में कंपनी की अग्रणी स्थिति को मजबूत करता है। 31 मार्च, 2023 तक 6.8 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यापारी साउंडबॉक्‍स और पीओएस जैसे पेटीएम के भुगतान उपकरणों के लिये अब सब्‍सक्रिप्‍शन का भुगतान कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान