लुफ्थांसा म्‍युनिक-बेंगलुरु और फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद की नई उड़ान

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ, लुफ्थांसा ने दो नये रूट्स - म्‍युनिक से बेंगलुरु और फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद पेश करने की घोषणा की है । म्‍युनिक-बेंगलुरु रूट पर नई उड़ानें हफ्ते में तीन बार होंगी और पहली उड़ान 3 नवंबर, 2023 से शुरू होगी। फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद की उड़ानें आने वाली सर्दियों से शुरू होंगी और य‍ह उड़ानें मिलकर इस ग्रुप के लिये एशिया पैसिफिक में पहले नये रूट्स का प्रतिनिधित्‍व करती हैं।

यह विस्‍तार नये कामकाजी पेशेवरों की बढ़ती आबादी को सेवा प्रदान कर भारतीय बाजार में अपनी पहुंच को मजबूती देने के लुफ्थांसा के लंबी अवधि के दृष्टिकोण पर जोर देता है। यह ब्राण्‍ड भारत में वृद्धि के अनछूए अवसरों का ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा उठाना चाहता है, खासकर कोविड के बाद, जिसके लिये उपभोक्‍ताओं को उनकी अंतर्राष्‍ट्रीय यात्राओं के दौरान, व्‍यवसाय या मौज-मस्‍ती, दोनों के लिये यात्रा के सबसे उम्‍दा अनुभव प्रदान किये जाएंगे।

भारत के लिए 50 से ज्‍यादा साप्‍ताहिक सेवाओं के साथ, भारत में लुफ्थांसा ग्रुप की परंपरा लगभग एक शताब्‍दी पुरानी है और यह नये रूट्स उपमहाद्वीप में एक अग्रणी यूरोपीयन एयरलाइन ग्रुप के तौर पर इसकी स्थिति को और मजबूत करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान