डिग्गी पैलेस में विदेशी टूर ऑपरेटर्स ने 'दिवाली' सेलिब्रेशन का आनंद उठाया

० आशा पटेल ० 
जयपुर । ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार में आने वाले फॉरेन टूर ऑपरेटर्स के अनुभव के लिए विशेष कार्यक्रम क्यूरेट किया गया। जिसका उदेश्य एफटीओ को भारत में किसी विशेष त्योहार को किस तरह से मनाया जाता है, इसका प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था। एफटीओ अपने देश के विजिटर्स के बीच इस आईडिया का प्रचार-प्रसार कर सकें और वे इस त्योंहार का हिस्सा बनने के लिए आएं।
ट्रैवल बाजार के बाद, जयपुर के डिग्गी पैलेस में आयोजित विशेष 'दिवाली' सेलिब्रेशन में लगभग 45 फॉरेन टूर ऑपरेटरों ने उत्सव का आनंद उठाया और अनुभव किया कि भारत में दिवाली कैसे मनाई जाती है। यहां ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार में शामिल होने के लिए आए फॉरेन टूर ऑपरेटरों ने देखा कि किस तरह से भारत में रोशनी का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान उन्होंने देवी लक्ष्मी की पूजा में भाग लिया, मिठाईयों का लुत्फ उठाया, राजस्थानी लोक संगीत पर नृत्य किया और आतिशबाजी देखी। ये एफटीओ फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके और गल्फ से आए थे।
इसका आयोजन लीडिंग डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कम्पनी, ला पसाज टू इंडिया और डिग्गी पैलेस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। एलपीटीआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, खालिद खान ने कहा कि ट्रैवल बाजार के बाद हर साल एलपीटीआई और डिग्गी पैलेस एफटीओ के लिए किसी फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, ताकि वे अपने-अपने देशों में त्योहार का प्रचार-प्रसार कर सकें। इसके बाद, डिग्गी पैलेस के ओनर, राम प्रताप सिंह ने भी दिवाली सेलिब्रेशन पर प्रकाश डाला और डिग्गी पैलेस की विरासत के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एलपीटीआई के सीईओ ललित मेहरा भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान