शिल्पी फाउंडेशन 14 मई को मनाएगा मदर्स डे

० आशा पटेल ० 
जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन की ओर से 14 मई को मदर्स डे खास अंदाज में मनाया जाएगा। बनीपार्क के चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित होटल द ग्रैंड मजेस्टिक में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि बच्चा जब बोलना सीखता है तो उसके मुंह से सबसे पहले मां शब्द निकलता है। इसलिए दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है।

 मां से जुड़े इस दिवस को खास बनाने के लिए अनेक तरह के आयोजन होंगे। इस कार्यक्रम में 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को उनकी मां के साथ आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मां-बेटी का डांस, मां-बेटे का डांस, मां के साथ रैंप वॉक का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में आने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी मां से जुड़ी कोई विशेष कहानी प्रस्तुत कर सकेगा।

 इसके अलावा हैल्थ टाॅक, सेल्फी काॅन्टेस्ट सहित अनेक तरह की परफाॅर्मेंश भी दी जा सकेगी। फाउंडेशन की सांस्कृतिक मंत्री गायत्री स्वामी ने बताया कि मां के प्रति जनजाग्रति के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें महिलाओं के हेल्थ अवेयरनेस के लिए टाॅक-शाे भी किया जाएगा। कार्यक्रम में महिला हेल्थ विशेषज्ञ भी माैजूद रहेंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान