जयपुर से हज की उड़ान 21 मई से शुरू, हज हाउस में ठहरने का विशेष इंतजाम

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर के राजस्थान हाउस में हज 2023 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है। कर्बला मैदान आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए टेंट, कूलर, पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। इन व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागज़ी कर रहे हैं। राजस्थान हज वेलफेयर के महासचिव निजामुद्दीन के नेतृत्व में यहां पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

साल 2020 में कोरोना के चलते जयपुर एयरपोर्ट से हज का सफर संभव नहीं हो रहा था और तब से हज जाने की फ्लाइट्स जयपुर के जगह दिल्ली से चल रही थी।गौरतलब है कि हज को लेकर 21 मई से उड़ान शुरू होगी। जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। हज हाउस में व्यवस्था संभाल रहे हाजी निजामुद्दीन का कहना है कि काफी खुशी की बात है कि इस बार राजस्थान हज कमेटी चेयरमैन की कोशिशों के कारण राजधानी जयपुर से हज की फ्लाइट शुरू की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 7 जून तक हज की फ्लाइट जाएगी इस दौरान 6 हजार के करीब हाजी हज के मुकद्दस सफर पर सऊदी जाएंगे। फ्लाइट का शेड्यूल और यात्रियों की जानकारी भी जारी कर दी गई है।
इस बार हज की फ्लाइट्स 3 साल बाद जयपुर एयरपोर्ट से ही संचालित हो रही है। जिसके कारण ज्यादा यात्रियों को हज करने का मौका मिलेगा। हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी का कहना है की हज को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और सुरक्षा समेत अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान