कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेने वाले वीर सपूत योगेंद्र सिंह यादव

० योगेश भट्ट ० 
देहरादून -  देश के वीर योद्धा, कारगिल के नायक एवं परमवीर चक्र विजेता कैप्टेन योगेंद्र सिंह यादव का जन्मदिवस मनाया गया, इस अवसर पर कारगिल युद्ध में गोली लगने और हाथ टूटने के बावजूद दुश्मनों से लोहा लेने वाले भारत माँ के वीर सपूत योगेंद्र ने अपने जीवन की इस घटना का मार्मिक वृतांत सुनाया कि कैसे मात्र 7 सैनिकों ने पाकिस्तान के 150 सिपाहियों से लड़ाई लड़ी, जब गोली लगने पर भी उन्होंने उफ्फ तक नहीं की और बहुत बुरी तरह से ज़ख्मी होने पर भी ग्रेनेड से दुश्मनों पर हमला कर उनको भगाया तथा टाइगर हिल पर अपने देश का तिरंगा लहराया।

 इस घटनाक्रम को सुनकर सभागार में उपस्थित सभी सदस्य भावुक हो गए और आँखें नम हो गई। फिर परमपूज्य श्रीगुरु जी ने इस योद्धा के प्रति स्वरचित पंक्तियों से अपने भाव प्रकट किए और युवाओं को ऐसे जीवंत उदाहरणों से लेकर देश के लिए जीने का सन्देश दिया।  कवि योगेंद्र शर्मा, राजेश चेतन, डॉ. अर्जुन सिसोदिया एवं मोहित शौर्य ने कविता पाठ के माध्यम से सभी के भीतर देशभक्ति का उत्साह भर दिया।

 महान देशभक्त का पूरे आश्रम परिवार ने ज़ोरदार स्वागत किया और अपनी-अपनी भेंट देकर जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्त, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के संस्थापक कर्नल(रि.) टी.पी. त्यागी , सतत सेवा संस्थान के सचिव चंद्रशेखर, गुरु माँ डॉ. कविता अस्थाना सहित दिल्ली, मेरठ, हापुड़, जयपुर आदि शहरों से आए लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान