अल्पसंख्यक छात्रावास का विरोध निंदनीय-सवाई सिंह

० आशा पटेल ० 
जयपुर।फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने जयपुर के प्रताप नगर में बनने जा रहे अल्पसंख्यक छात्रावास के विरोध में 18 मई को किए जा रहे बाज़ार बंद के आह्वान की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि इस तरह के बंद का आह्वान साम्प्रदायिक सद्भाव और सौहार्द को बिगाड़ने का काम करेगा। उन्होंने अपील की कि सभी धर्मों के लोगों को साथ आकर इस तरह के बंद का विरोध करना चाहिए क्योंकि प्रेम सद्भाव और शांति से ही समाज चलता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी समुदाय को छात्रावास निर्माण के लिए ज़मीन दे सकती है और जहां सरकारी ज़मीन होती है वहीं ज़मीन दी जाती है, ऐसा पहले भी होता आया है। 

कुछ लोगों और असामाजिक तत्वों द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास को मुस्लिम छात्रावास बताकर आमजन को गुमराह किया जा रहा है। सरकार ने यह जमीन अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए दी है जिसमें जैन, बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई और मुस्लिम समुदाय के पढ़ने वाले बच्चे रहेंगे। इस छात्रावास के बनने से निश्चित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। विरोध करने की जगह सरकार की इस घोषणा का सभी धर्म समुदाय के लोगों को स्वागत करना चाहिए। 

सभी शांति प्रिय लोगों को आगे आकर सद्भाव का परिचय देना चाहिए। हमें समाज को बांट कर नहीं देखना चाहिए यह समाज हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए ज़मीन आवंटित की गई है वो क्षेत्र पहले से ही अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है, सिर्फ अफवाह फैलाकर और लोगों को गुमराह कर के अल्पसंख्यक छात्रावास का विरोध किया जा रहा है जो सरासर ग़लत है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान