मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर की ‘‘इम्पैक्ट 2023’’ रैंकिंग में स्थान

० आशा पटेल ० 
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ‘‘इम्पैक्ट रैंकिंग-2023’’ में 601-800 रैंक के मध्य स्थान मिला है। एमयूजे की एक दशक की अपनी यात्रा में ही विश्वस्तर की रैंकिग हासिल करना एक उपलब्धि है। इस मौके पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रेसिडेंट प्रो. जीके प्रभु ने कहा कि इम्पैक्ट रैंकिंग के साथ ही एमयूजे ने अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है, यह दुनिया के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होने का पहला प्रयास है। अब हमारे छात्र वैश्विक मंचों पर स्वयं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थापित कर पाएंगे।

 वे विश्व स्तर की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि विश्व की बेहतरीन यूनिवर्सिटी के समान शिक्षा प्रदान करने से मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की वैश्विक छवि बनेगी। एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. थम्मैया सीएस ने कहा कि यह इम्पैक्ट रैंकिंग मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को वैश्विक संस्थानों की श्रेणी में लाकर खड़ा करेगी, जो ऐसे शिक्षार्थियों को आकर्षित करना चाहते हैं जो वैश्विक मुद्दों से संबंधित नए संदर्भों में कौशल और ज्ञान को अर्जित करने की चाहत रखते हैं। उन्होंने ‘‘इम्पैक्ट रैंकिंग-2023’’ में स्थान आने पर एयूजे के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी।

यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर ने कहा कि विश्व स्तर की रैंकिंग मिलना दिखाता है कि एमयूजे शिक्षा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान गढ़ रही है। इस रैंकिंग के बाद विश्वभर के विद्यार्थी मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में प्रवेश लेने के लिए आएंगे। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। विद्यार्थियों, शिक्षकों और सभी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से हम विश्व की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में शामिल हो रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान