भारत के 15 करोड़ किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए nurture.retail

 ० योगेश भट्ट ० 
बेंगलुरू - बी2बी कृषि इनपुट-ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, nurture.retail ने फसल सुरक्षा उत्पादों की एक व्‍यापक श्रृंखला लॉन्च की है। इस श्रृंखला को कंपनी के मोबाइल ऐप के जरिए केवल ऑनलाइन उपलब्‍ध कराया जाएगा। इन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव उत्पादों में हर्बिसाइड(शाकनाशी) , फंगिसाइड (कवकनाशी), कीटनाशक और बायो-स्टिमुलेंट (जैव-उत्तेजक) शामिल हैं; ये उत्पाद हैं, यूनिक्वाट, टर्फ, लांसर, यील्डविन, मैनज़ेट, अमेरेक्स, राइसबैक, इमिडास्टार और लैम्ब्डा स्टार।

लॉन्च किए गए उत्पादों के पोर्टफोलियो में फसलों के रक्षक, जैव-उत्तेजक और फसलों के पोषक उत्पाद हैं, जोकि खरपतवार को रोकने, बीजों का उपचार करने, बड़ी मात्रा में कल्ले, शाखाएं निकलने में मदद करते हैं। साथ ही फसलों के विकास को सुनिश्चित करने, बीज की बुवाई से लेकर उसके पकने तक के विभिन्न चरणों के दौरान किसानों के सामने आने वाली समस्याओं को सुलझाने में भी मदद करने वाले उत्पाद हैं।

यह लॉन्च nurture.farm के nurture.retail डिविजन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इससे ऑनलाइन एक्सक्लूसिव उत्पादों की पेशकश का विस्‍तार हुआ है। साथ ही डिजिटल रूप से व्यापार करने को लेकर कृषि-इनपुट कंपनियों की प्रगतिशील सोच का भी पता चलता है। इन उत्पादों को मुख्य अतिथि यूपीएल एसएएस के सीईओ आशीष डोभाल की उपस्थिति में अपने रिटेलर नेटवर्क के बीच nurture.retail द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रम शुभ आरंभ के माध्यम से लॉन्च किया गया।

 आशीष डोभाल, चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, यूपीएल एसएएस का कहना है, “भारत में 15 करोड़ किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 350,000 पंजीकृत और लाइसेंसधारी कृषि-इनपुट कंपनियां हैं। इनमें से ज्यादातर कृषि-इनपुट उत्पादों को पारंपरिक नेटवर्क (ऑफलाइन) के माध्यम से वितरित किया जाता है। ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव उत्पादों की श्रृंखला को लॉन्च करने के लिए nurture.retail के साथ साझेदारी करके, हम उन अनछुए बाजारों तक पहुंच सकते हैं और विकास की रणनीति के रूप में डिजिटल चैनलों का फायदा उठा सकते हैं। पारंपरिक वितरण माध्यम वैसे ही अप्रभावित रहेंगे, इस बात को सुनिश्चित करते हुए, प्रमुख कृषि-इनपुट कंपनियों के हितों के लिए भी यह कदम सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा।”

विशाल दुबे, बिजनेस हेड- nurture.retail ने कहा, “खरीफ फसलों के उत्सव के तौर पर अपने प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन एक्सक्लूसिव उत्पादों को लॉन्च करते हुए हम बेहद उत्‍साहित हैं। यह ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव उत्पाद 14 राज्यों में 72 घंटे के डिलिवरी के वादे के साथ उपलब्ध होंगे। एग्री-रिटेलर्स किफायती कीमतों में पूरे फसल चक्र के जरिए सबसे बेहतरीन कृषि संबंधित उत्‍पाद खरीद सकते हैं। हम बड़ी ही तेजी से और भी ऑनलाइन एक्सक्लूसिव उत्पादों को शामिल करेंगे, जिससे कृषि-रिटेलर्स के विकास के लिए कई रास्ते खुलेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान