बड़ौदा बैंक से कार ऋण ग्राहको को मिलेगा फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दरों का विकल्प

० आशा पटेल ० 
मुंबई. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बड़ौदा कार ऋण पर फिक्स्ड ब्याज दर शुरू की है। उधारकर्ताओं के पास अब अपनी पसंद के आधार पर बड़ौदा कार ऋण पर फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दर के बीच किसी एक विकल्प को चुनने करने की सुविधा होगी । बड़ौदा कार ऋण के लिए ब्याज की फिक्स्ड दर बैंक के 1-वर्षीय एमसीएलआर से जुड़ी हुई है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों सहित नई कार की खरीद पर लागू होती है।

उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफ़ाइल से जुड़ी ब्याज दर ऋण की पूरी अवधि के दौरान अपरिवर्तित रहेगी। इसके अलावा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार ऋण (फिक्स्ड और अस्थायी दोनों) पर ब्याज की गणना अधिक प्रचलित मासिक रिड्यूसिंग बैलेंस पद्धति के मुकाबले दैनिक रिड्यूसिंग बैलेंस पद्धति पर की जाती है, जो उधारकर्ताओं के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाती है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाप्रबंधक हर्षदकुमार टी सोलंकी ने बताया, “हमें कार ऋण पर ब्याज की फिक्स्ड दर का विकल्प पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जिससे उधारकर्ताओं को फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दर के बीच किसी एक के चयन करने की सुविधा मिलती है। ऋण की अवधि के दौरान अपरिवर्तित रहने वाली ब्याज की फिक्स्ड दर, ब्याज दर में उतार-चढ़ाव के कारण होने वाले प्रभाव से अप्रभावित रहेगी। एक निश्चित आरओआई विकल्प को जोड़ने से बड़ौदा कार लोन और भी अधिक प्रतिस्पर्धी और आकर्षक बन गया है।

आवेदक बैंक की वेबसाइट पर बड़ौदा डिजिटल कार ऋण पेज पर जाकर या बैंक के मोबाइल ऐप - बॉब वर्ल्ड के जरिए या निकटतम बैंक शाखा में जाकर डिजिटल रूप से बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।इसके अलावा, पृथ्वी पर्यावरण की रक्षा, संरक्षण और सुरक्षा के लिए बैंक की बड़ौदा की पहल के तहत, बैंक ने प्लांट ए ट्री कार्यक्रम को लागू किया है, जहां बैंक अपने ग्राहकों को संवितरित किए गए प्रत्येक ऑटो ऋण या गृह ऋण के लिए फल देने वाला एक पेड़ लगाता है। पिछले एक वर्ष में बैंक ने 1.85 लाख पेड़ लगाए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान