Delhi Jal Board की लापरवाही से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर,

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों एवम कर्मचारियों की लापरवाही से जहां महीनो से लाखों लीटर पानी की बरबादी हो रही है वहीं लाखों लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। द्वारका सेक्टर तीन,आदर्श अपार्टमेंट एवम पालम ड्रेन के बीच से गुजरने वाली पीने के पानी की पाइप लीकेज है जिससे रोज हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है। इसके साथ ही लीकेज में सीवर का पानी मिक्स होकर लोगों के घरों में जा रहा है जिसके पीने से लोग बीमार हो रहे है।

पालम इलाके के पच्चीस कालोनियों के फेडरेशन के प्रधान,राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस लीकेज के बारे में उन्होंने जल बोर्ड के बड़े अधिकारियों से लेकर जे ई, ए ई तक को इसकी शिकायत की है परंतु इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। तथा रोज लाखों लीटर पानी की बरबादी जारी है। सोलंकी ने बताया कि जल बोर्ड के वर्तमान 

उपाध्यक्ष विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है की जल बोर्ड की कोई भी समस्या का समाधान बारह घंटे की अंदर हो जाने चाहिए परंतु दो महीनो से इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है सोलंकी ने कहा की वे इस समाचार के मध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल,मुख्यमंत्री एवम जल बोर्ड के अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष से मांग कर रहे है कि इस समस्या का समाधान तत्काल हो क्योंकि इससे लाखों लोगों की जिंदगी जुड़ी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान