राज्य स्तरीय युवा उत्सव में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर की ओर से चित्र प्रदर्शनी

० आशा पटेल ० 
जयपुर  |  केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय जयपुर, की ओर से दिल्ली रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई | सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किय | उन्होंने कहा कि उत्सव में आने वाले युवाओं के लिए यह प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को शिक्षा, कला व संस्कृति से जुड़े युवाओं और आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगी |
इस अवसर पर ठाकुर के साथ सांसद जयपुर (शहर ) रामचरण बोहरा भी उपस्थित रहे | दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जा रहा है | केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के संयुक्त निदेशक रामखिलाडी मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवा वर्ग, समाज के वंचित वर्गों व आमजन के जीवन स्तर में सुधार के लिए संचालित योजनाओं और नवाचारों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है |
 प्रदर्शनी में विभिन्न पेनलों के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनों में अब तक हुई प्रगति (विशेषतः राजस्थान के संदर्भ में) को भी दर्शाया गया है |यह प्रदर्शनी दो दिन तक आमजन व युवाओं के लिए नि:शुल्क रहेगी |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान