देश में एकता और शांति के लिए सर्व धर्म सभा का आयोजन

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें चर्च ऑफ नार्थ इंडिया दिल्ली डायसिस के बिशप पाल स्वरूप,शाही मस्जिद फतेहपुरी के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद, कालकी पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम और सिख समाज से थान सिंह जोश ने भाग लिया। इस मौके पर सभी धर्मों के बीच मोहब्बत भाईचारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात की गई। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हमारे यहां सनातन धर्म में चींटी मारना भी पाप है तो हमारे देश में व्यापक तौर से हिंसा क्यों हो रही है। यह एक साजिश है
इस साजिश को खत्म करना है। देश में एकता और भाईचारा प्रेम बनाए रखना जरूरी है।डॉ मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि सभी लोग एक ही खुदा के बच्चे हैं। हमें हिंदू ईसाई सिखों से भी मोहब्बत रखनी है।सरदार थान सिंह जोश ने इस मौके पर कहा कि सरकार को नफरत फैलाने वाले बयानों से बचना चाहिए। देश में एकता और शांति बनाकर रखनी चाहिए। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने प्रण किया कि देश में एकता और शांति बनाकर रखेंगे। इस मौके पर फादर मोनो दीप डेनियल ने सभी उपस्थित लोगों के भाषण का निचोड़ संक्षिप्त में बताया। मंच का संचालन फादर सोलोमन जॉर्ज ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान