पटना में 23 से होगा किताब उत्सव

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली - 
'किताब उत्सव' का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार चन्द्रकिशोर जायसवाल करेंगे। इस दौरान उषाकिरण खान, तैयब हुसैन, रामधारी सिंह दिवाकर, आलोकधन्वा, शिवानन्द तिवारी और शिवमूर्ति बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के साथ ही राष्ट्र गौरव रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर उनकी कविताओं का पाठ करके स्मरण किया कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में अरुण कमल, तारानंद वियोगी, हृषीकेश सुलभ, विकास कुमार झा, उदयकान्त मिश्र, हिमांशु वाजपेयी, प्रमोद रंजन, कुमार वरुण, विहाग वैभव, परिमल कुमार, त्रिपुरारी शरण, पंकज राग, सुदीप्ति, प्रभात प्रणीत, प्रेम कुमार मणि, अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, दिलीप राम, मनोज भक्त, अवधेश प्रीत, डॉ. विनय कुमार समेत अनेक साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

राजकमल प्रकाशन समूह 23 से 28 सितंबर तक पटना के गांधी मैदान में 'किताब उत्सव' का आयोजन कर रहा है। 'किताब उत्सव' के दौरान पुस्तक प्रदर्शनी लगाने के साथ ही विभिन्न सत्रों में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें सामयिक महत्व के विषयों पर परिचर्चा, रिपोर्टिंग वर्कशॉप, पाठक-लेखक सम्मिलन, रचना पाठ, नई किताबों का लोकार्पण और उन पर बातचीत समेत अनेक गतिविधियां शामिल हैं। छह दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पटना शहर के अलावा देशभर से अनेक साहित्यकार हिस्सा लेंगे।

राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने कहा, "राजकमल प्रकाशन के 75वें स्थापना वर्ष में हमने 'किताब उत्सव' शृंखला की शुरुआत की थी। भोपाल से शुरू हुई यह साहित्यिक यात्रा वाराणसी, पटना, चंडीगढ़ और मुम्बई होते हुए अब पुनः पटना पहुँची है।" आगे उन्होंने कहा, "हमारा संकल्प देश-दुनिया के उत्कृष्ट साहित्य और ज्ञानोपयोगी किताबों को हर आयु वर्ग के लोगों तक पहुँचाने का है। 'किताब उत्सव' का आयोजन भी इसी संकल्प का हिस्सा है। 

गत वर्ष पटना में आयोजित 'किताब उत्सव' में यहाँ के पाठकों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। यहाँ के साहित्यप्रेमियों के सहयोग ने हमें फिर से इस आयोजन के लिए प्रेरित किया। इस बार हमने 'किताब उत्सव' में विविध प्रकार की गतिविधियों को शामिल करते हुए इसे और विस्तृत रूप देने का प्रयास किया है।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान