कोटा में पहली बार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित 50 हजार रूद्राक्ष वितरण एवं महाप्रसादी

० संवाददाता द्वारा ० 
कोटा । पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से राखी गौतम प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में 2 सितम्बर शनिवार को सांय 3 बजे से महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के पास परशुराम वाटिका घटोत्कच सर्किल, बालाजी मार्केट प्रांगण में 50 हजार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर समाज सेवी कांग्रेस नेता विद्या शंकर गौतम, राखी गौतम व अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए  राखी गौतम ने बताया कि गत दो माह से शहर भर के शिवालयो में 59 दिवसीय सत्संग संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए
जाते रहे हैं जिसने लोगो को संस्कार से जोडा, जिसकी की पूर्णाहुती पर 50 हजार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण 2 सितम्बर को किया जाएगा, जिसे लेकर घर-घर निमंत्रण पत्र व पीले चावल वितरण का कार्य जारी है। 
राखी गौतम ने बताया कि अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है।जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल समाजसेवियों को भी किया आमंत्रित समाज सेवी कांग्रेस नेता विद्या शंकर गौतम ने बताया कि रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम के दौरान समस्त कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों को भी आमंत्रित किया गया है। 
उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष प्राप्त करने वाले धर्म प्रेमियों भारी उत्साह है। उन्होने कहा कि कोटा में प्रथम बार इस तरह का आयोजन हो रहा है। इनका वितरण 16 बैरिकेड लगाकर कतर वध भक्तों में वितरित किए जाएंगे। गौतम ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 15 फीट ऊंचा शिवलिंग होगा जिनका 11 विद्वान पंडितो द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा जिसका भक्तों को भी दर्शन लाभ मिल सकेगा।इस दौरान पार्षदअनुराग गौतम शालिनी गौतम, प्रफुल्ल पाठक, विशाल मेवाड़ा, जोंटी बीरवाल, जयेश श्रंगी, तरुण चतुर्वेदी चेतन पारेता, श्याम गौतम, दीपक नागर, मुकेश योगी,धर्मेन्द्र गौतम ,पिन्टू कांग्रेसी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान