राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव हेतु मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक


० संवाददाता द्वारा ० 
प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु राजस्थान सरकार की अनुकरणीय जन-कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना इत्यादि जिनका अध्ययन करने हेतु अन्य प्रदेशों की सरकार के प्रतिनिधिमंडल राजस्थान आए हैं तथा समाज के सभी वर्गों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभ मिला है।
जयपुर। राजस्थान प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर में समिति के चेयरमेन डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति संयोजक प्रो. गौरव वल्लभ, सह-संयोजक पुखराज पाराशर एवं टीकाराम मीणा सहित सभी सदस्यों ने शामिल होकर अपने विचार प्रस्तुत किए।

बैठक में समिति के सदस्यों जिनमें पूर्व वाइस चांसलर, पूर्व नौकरशाह तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं शामिल है, ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु राजस्थान सरकार की अनुकरणीय जन-कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार
गारंटी योजना इत्यादि जिनका अध्ययन करने हेतु अन्य प्रदेशों की सरकार के प्रतिनिधिमंडल राजस्थान आए हैं तथा समाज के सभी वर्गों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभ मिला है। इसी कार्य को जारी रखते हुए समाज के हर व्यक्ति को लाभान्वित करने तथा प्रदेश की सभी समस्याओं के निदान को दर्शाने वाला वचन पत्र जारी किया जाएं ।

बैठक में सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार राजस्थान में विधानसभा चुनाव हेतु जारी घोषणा पत्र को राजस्थान सरकार का दस्तावेज बनाया जाकर 94 प्रतिशत से अधिक वादों को पूर्ण किया गया है। बैठक में समिति ने निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव हेतु सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं का वचन पत्र विधानसभा चुनाव हेतु जारी किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान