जैन संत पं अर्जुनलाल सेठी की जयंती भट्टारक जी नसिया में मनाई

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक जयपुर में जन्मे जैन संत पं अर्जुनलाल सेठी की जन्म जयंती राजधानी के नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारकजी की नसिया में मनाई गई।इस अवसर पर उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया गया। यह कार्यक्रम बदल्यो बदल्यो राजस्थान केसरिया ज्योति अभियान के तहत आयोजित किया गया। इसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें राजस्थान के क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों और पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। 
कार्यक्रम में आए अमरीश वर्धन ने कहा कि बदल्यो बदल्यो राजस्थान में इतिहास को देखा जाए तो राजस्थान के सच्चे क्रांतिकारी अर्जुनलाल सेठी, दामोदर राठी व गोपाल कहरवा सहित अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों ने हमे स्वतंत्रता दिलाई लेकिन ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह कभी नही मिला । उन्हे जो आदर मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा। उनका नाम तक भी किताबों से धीरे धीरे हटा दिया गया है। चाहे कांग्रेस व भाजपा हो या फिर कोई भी पार्टी हो अर्जुनलाल सेठी के जन्म दिवस पर किसी ने भी एक पोस्ट नहीं डाली।

 उनको याद दिलाने के लिए जोत केसरिया जोत करते हैं, ज्योत का मतलब अपना सब बलिदान करके अपनी मातृभूमि के लिए सम्मान प्राप्त करना होता है। स्वतंत्रता सिटी क्रांतिकारी एक ग्रुप बना हुआ है, जिसमें अर्जुनलाल सेठी, दामोदर राठी व गोपाल कहरवा शामिल हैं।

इस अवसर पर उनके परिजनों ने पुरजोर आवाज में सरकार से मांग की कि इन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जयपुर में चौराहों और सड़कों का नामकरण किया जाए और उन्हे उचित सम्मान दिया जाए। इस अवसर पर जैन समाज के लब्ध प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपनी सहमति दर्ज कराई। इस अवसर पर राजस्थान के वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा की भी गरिमामई उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान