PM मोदी द्वारा राजस्थान में 8 दौरे करने के बावजूद प्रदेश की जनता को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के वादे का पूरा होने का इंतजार

० संवाददाता द्वारा ० 
भाजपा की केन्द्र सरकार कोई जनकल्याणकारी योजना अथवा नीति लागू नहीं करना चाहती है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने सेना भर्ती में अग्निीवीर योजना लागू कर युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ किया। किसानों को तीन काले कृषि कानून लागू कर डेढ़ साल तक सड़कों पर बैठकर आन्दोलन करने हेतु मजबूर किया तथा महिला आरक्षण तुरंत लागू ना कर महिलाओं के हितों पर कुठाराघात किया ।

जयपुर। पिछले 11 माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान में 8 दौरे करने के बावजूद प्रदेश की जनता को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के वादे का पूरा होने का इंतजार कायम है। जयपुर दौरे से भी प्रधानमंत्री ने वादा पूर्ण करने की बजाए जुमलों का सहारा लिया । उक्त विचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर में आयोजित रैली में दिये गये उद्बोधन पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा किया गया किन्तु पूर्ण नहीं हुआ, 

हर साल दो करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने, मंहगाई कम करने के वादे भी पूर्ण नहीं हुये, इसलिये प्रधानमंत्री के वादे जुमलें होने की गारंटी बन गये हैं । उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल लाने के बावजूद महिलाओं को आरक्षण के लिये इंतजार करना पड़ेगा जो कि दर्शाता है कि भाजपा की केन्द्र सरकार कोई जनकल्याणकारी योजना अथवा नीति लागू नहीं करना चाहती है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने सेना भर्ती में अग्निीवीर योजना लागू कर युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ किया।

 किसानों को तीन काले कृषि कानून लागू कर डेढ़ साल तक सड़कों पर बैठकर आन्दोलन करने हेतु मजबूर किया तथा महिला आरक्षण तुरंत लागू ना कर महिलाओं के हितों पर कुठाराघात किया । उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं उन्हें सजा दिलवाने में देश में नम्बर वन है जबकि केन्द्रीय एजेंसियां भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाए विपक्षी नेताओं के विरूद्ध उनकी आवाज दबाने हेतु कार्यवाही कर रही हैं । 

उन्होंने कहा कि पेपर लीक की समस्या पूरे देश में है, इसलिये राजस्थान सरकार ने पेपर लीक के आरोपियों को सजा देने हेतु देश का सबसे कड़ा कानून बनाया है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कानून बनाने की सिर्फ बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकारों के कार्य मणिपुर में सर्वविदित हैं तथा कर्नाटक व हिमाचल की जनता ने डबल इंजन को टूबल इंजन मानकर नकार दिया। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान के वासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुमलों को भली-भांति समझ गये हैं तथा आने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस जनता के आशीर्वाद से जीतेगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान