पपरावट गांव में पंचायत हुई भूमि एक्ट की 74 (4) समेत सभी मसलों को तत्काल समाधान हो

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। दिल्ली देहात के विभिन्न मुद्दों को लेकर नजफगढ़ इलाके के पपरावट गांव में पंचायत हुई। इस मौके पर पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि ग्रामीणों के भूमि एक्ट की 74 (4) समेत सभी मामलों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। वह दीपावली के बाद एक बार फिर अपने आंदोलन के तहत उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री के यहां पर दस्तक देंगे। लिहाजा वे वादे के अनुसार जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की पहल करें।

चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहमति जताई है, लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी करने की पहल नहीं हुई है। इस कारण उन्होंने अपना आंदोलन न तो खत्म किया है और न ही स्थगित किया है। लिहाजा उनका आंदोलन जारी है और वह दीपावली के बाद ग्रामीणों की मांगों को पूरा कराने के लिए जोर शोर से अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों को हाउस टैक्स से मुक्त किया जाए, भूमि एक्ट की धारा-81 और धारा-33 के तहत कार्यवाही को समाप्त किया जाए, धारा-81 में दर्ज पुराने मामलों को तुरन्त वापस लिया जाए,

 धारा-74 (4) के तहत गांवों के भूमिहीनों, पूर्वसैनिकों व उनकी विधवाओं आदि को ग्रामसभा की भूमि में आवंटित रिहायशी व कृषि भूमि के पट्टों को मालिकाना हक दिया जाए, ग्रामसभा की जमीन का डीडीए को हस्तान्तरण करने पर रोक लगाई जाए, सभी गांवों में लाल डोरे का विस्तार किया जाए, स्वामित्व योजना को लागू करके ग्रामीणों को उनकी पुश्तैनी सम्पति का मालिकाना हक दिया जाए, भूमि अधिग्रहण से संबंधित सर्किल रेट पूरी दिल्ली में एक समान किए जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान