25 नवंबर को जुबिन नौटियाल के सुरों से गूंजेगा दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रही 'गढ़वाल हितैषिणी सभा' ने संगठन के शताब्दी वर्ष महोत्सव 'विरासत' के बारे में जानकारी दी। संबोधित करते हुए सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि गढ़वाल हितैषिणी सभा का शताब्दी वर्ष महोत्सव 'विरासत' 25 नवंबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भव्य तरीके से मनाया जाएगा। भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा उत्तराखंड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल भी मंच पर फरफॉर्म करेंगे।
 कार्यक्रम में उत्तराखंड की पांच विभूतियों और पांच संस्थाओं को समामानित किया जाएगा। इसके साथ ही लोकप्रियता हासिल करने वाली 5 प्रादेशिक फिल्मों को भी सम्मान से नवाजा जाएगा। सभा के अध्यक्ष ने बताया इस महोत्सव का मकसद संगठन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्वजों को नमन करना और उत्तराखंड की विरासत को सहेजना है। महोत्सव के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। 
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और टिहरी के बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय भी महोत्सव में शिरकत करेंगे। इनके साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले नरेंद्र सिंह नेगी, रेखा धस्माना उनियाल, कल्पना चौहान, रेशम शाह, गजेंद्र राणा और रोहित चौहान भी महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। प्रेस वार्ता में 
सभा के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पंत और कार्यकारी सदस्य आजाद सिंह नेगी ने बताया कि गढ़वाल हितैषिणी सभा पिछले 100 वर्षों से लगातार समाज कल्याण के कार्य करती चली आ रही है, जिनमें गरीब कन्याओं की शादी में मदद, ग्रामीण शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास और ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान भी शामिल हैं। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्यों में दीपक देवेदी , रूप चंद , मुरारी लाल खंडूरी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान