केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण मंहगाई एवं बेरोजगारी से देश की जनता त्रस्त है

० संवाददाता द्वारा ० 
केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही मंहगाई एवं बेरोजगारी से पूरे देश की जनता त्रस्त है। भाजपा के शासन में देश में आवश्यक खाद्य वस्तुओं सहित सब्जियों एवं खाद्यान्नों के दाम आम आदमी की पहुँच से बाहर हो गये हैं, किन्तु भाजपा के नेता मंहगाई कम करने का झूठा दावा कर रहे हैं । केन्द्र की भाजपा सरकार ने जो सबसे बड़ा काम किया है वह पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा देश में बनाये गये इन्फ्रास्ट्रेक्चर के निजीकरण करने एवं बेचने का कार्य किया है।

जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया कमेटी के को-चेयरमेन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद द्वारा जारी बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही मंहगाई एवं बेरोजगारी से पूरे देश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में देश में आवश्यक खाद्य वस्तुओं सहित सब्जियों एवं खाद्यान्नों के दाम आम आदमी की पहुँच से बाहर हो गये हैं, किन्तु भाजपा के नेता मंहगाई कम करने का झूठा दावा कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने जो सबसे बड़ा काम किया है वह पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा देश में बनाये गये इन्फ्रास्ट्रेक्चर के निजीकरण करने एवं बेचने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल तेली हत्या काण्ड में शामिल युवक भाजपा के ही कार्यकर्ता निकले थे जो भाजपा नेताओं के साथ भाजपा के ही कार्यक्रमों में नजर आया करते थे।

राजस्थान सरकार ने चंद घंटों में अपराधियों को पकड़ लिया तथा राजस्थान सरकार ने मृतक परिवार को 50 लाख रूपये बतौर सहायता प्रदान करने के साथ ही परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी भी प्रदान की है । यह घटना केन्द्र सरकार की खुफिया एजेंसियों की नाकामी के कारण ही घटित हुई थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण चंद उद्योगपतियों को ही लाभ मिला है जबकि गरीब और गरीब होता चला गया और देश में आर्थिक असमानता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जयपुर बम ब्लॉस्ट भाजपा शासन में राजस्थान में घटित हुये थे, कांग्रेस शासन में विचारण न्यायालय में अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई थी ।

चतुर्वेदी ने कहा कि महिलायें मुख्य धारा में आकर देश की तरक्की में अपना योगदान प्रस्तुत करें, इसलिये राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने घूंघट से बाहर आकर काम करने का महिलाओं से आह्वान किया था किन्तु भाजपा के नेता महिला विरोधी मानसिकता के कारण इसका विरोध कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि

भाजपा के नेता यदि महिलाओं के हितैषी होते तो भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण बिल तुरंत लागू कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना आज के समय की मांग है तथा देश की आर्थिक उन्नति हेतु बनने वाली नीतियों के लिये आवश्यक है । उन्होंने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना के विरूद्ध है जिसका जवाब देश की जनता भाजपा के कुशासन को समाप्त करके देगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान