मुस्कान फाउंडेशन के कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शूटर अवनि लेखरा रहेंगी मौजूद

० आशा पटेल ० 
जयपुर। यूएन वर्ल्ड डे ऑफ रिमेम्ब्रेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 21 नवंबर को जवाहर कला केंद्र में मनाया जाएगा। मुस्कान फाउंडेशन के बैनर तले हो रहे इस आयोजन में 40 से 45 स्कूलों के लगभग 500 बच्चे सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों को याद करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे। अंतरराष्ट्रीय शूटर अवनि लेखरा विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।

मुस्कान फाउंडेशन की डॉ. मृदुल भसीन ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 13.5 लाख और भारत में लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु का शिकार होते हैं। यूनाइटेड नेशंस ने इसे एक वैश्विक दिवस के रूप में समर्थन दिया है और प्रत्येक वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को इसे मनाया जाता है। यह दिवस उन परिवारों के दर्द को स्वीकार करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने अपने परिजनों को सड़क दुर्घटनाओं में खोया है।

अपनी बेटी दूर्वा भसीन को एक सड़क दुर्घटना में खो चुके प्रमोद भसीन और डॉ. मृदुल भसीन ने बेटी की स्मृति में वर्ष 2001 में मुस्कान फाऊंडेशन की स्थापना की थी। मुस्कान फाउंडेशन विगत छह वर्षों से वर्ल्ड रिमेम्ब्रेंस डे यानी विश्व स्मरण दिवस का आयोजन करता आ रहा है। इस बार मुख्य आयोजन 21 नवंबर को जवाहर कला केंद्र में रखा गया है।

कार्यक्रम में 500 बच्चे गीतबद्ध श्रद्धांजलि और दो प्रेरणादायक समूह गीत प्रस्तुत करेंगे। स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा थिएटर प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा संवाद कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शूटर, जो स्वयं सड़क दुर्घटना विक्टिम हैं, अवनि लेखरा, सड़क दुर्घटना विशेषज्ञ व टाइम्स ऑफ इंडिया के अस्सिटेंट एडिटर दीपक दाश, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. वी.डी. सिन्हा और कई अन्य पीड़ित परिवार भाग लेंगे। सीआईडी फेम डॉ. सालुंखे (अभिनेता नरेंद्र गुप्ता) क्विज के माध्यम से युवाओं से रू-ब-रू होंगे।

डॉ. भसीन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, ताकि सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा जीवन बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु एक बड़ी राष्ट्रीय क्षति है, क्योंकि पीड़ित 66% लोग 18 से 35 वर्ष के बीच के होते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान