मतदाता जागरूकता : मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कहीं शपथ,कहीं दौड़

० आशा पटेल ० 
जयपुर। प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक पहलू है। आगामी विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, जयपुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राज पुरोहित के निर्देशन में जयपुर के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जन-जन से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुए कार्यक्रम में छोटकी और वोटकी ने अपने रोचक नाट्य अभिनय से दर्शकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं, जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. स्निग्धा शर्मा ने मतदान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मंच संचालन किया एवं विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने मौजूद युवाओं एवं आमजन को मतदान की शपथ भी दिलाई।

 जयपुर स्थित पत्रिका गेट पर मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने दौड़ लगाकर विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील की।

 जिला स्वीप टीम द्वारा जयपुर के विभिन्न स्थानों पर वीआर प्रेजेंटेशन के जरिये युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। बनीपार्क स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारायण सर्किल स्थित एक निजी मॉल, हीरापुरा स्थित कमला देवी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामनिवास बाग स्थित मसाला चौक पर वीआर के जरिये नव मतदाताओं ने मतदान केन्द्र का थ्री डी अनुभव प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान