यू.के.में हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं चेयर ऑफ यू.एन वुमेन बोरोनिस आई जयपुर

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर अपने आप में विश्व का एक बेहतरीन शहर है और जयपुर आकर हमें अच्छा लगता है यहां के लोगों का अपनापन साथ ही एक दूसरे से जुड़कर रहने का तरीका बहुत ही शानदार है हम अपने देश से दुर रहते हुए भी सदैव अपने देश से प्यार करते है और चाहते हैं कि आपका शहर विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाये। यह विचार यू.के. (लंदन) में भारतीय मूल की हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं चेयर ऑफ यू.एन वुमेन दा बाॅरोनिस संदीप वर्मा ने उनके अभिनन्दन समारोह में संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित समारोह में कही।

इस अवसर पर एनआरआई फाउंडेशन, यू.के. के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा है कि आज भारत के लोग विश्व भर में अपनी अलग पहचान बना रहे है और संस्कृति युवा संस्था ने विश्व भर के भारतीयों को एक मंच पर लाकर जो एक नई पहल ‘‘भारत गौरव’’ सम्मान समारोह प्रत्येक वर्ष विश्व के अलग-अलग देशों में करना प्रारम्भ किया है। यह एक प्रशंसनीय कार्य है ब्रिटिश पार्लियामेंट में जयपुर की संस्कृति युवा संस्था ने अब तक सात समारोह आयोजित किये है और पुरे विश्व भर के लोग वहां पहुंचे तो मुझे बड़ा अच्छा लगा कि आपकी जयपुर की एक संस्था ने एक बड़ा कदम उठाया।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा है कि पिछले दिनों जब हम लंदन में भारत गौरव अवार्ड समारोह आयोजित करने गये थे तो हमे इस बात पर गर्व हुआ है कि भारतीय मूल के वहां पर 10 सांसद है और लगातार तीन बार बाॅरोनिस संदीप वर्मा यू.के. इंटरनेशनल डेवलपमेंट मंत्री रही और अब हाउस ऑफ लॉर्ड्स है तथा चैयर ऑफ यूएन वुमेन है। यह हम सब के लिये गौरव की बात है कि इनका आज भी जुडाव भारतीयों से है।

संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक गोविन्द पारीक ने संस्कृति युवा संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी और स्वागत भाषण दिया। इसमे उन्होंने कहा है कि जयपुर पधारने पर हम इनका अभिनन्दन करते है।
संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा है कि यह संस्था बिना किसी सरकारी सहायता के बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक इसलिये कर पाती है कि आप लोगों का स्नेह हमारे साथ जुड़ा हुआ है। अभिनन्दन समारोह में स्मृति चिन्ह, शॅाल, साफा इत्यादि देकर सम्मानित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान