पांच रचनाकारों को डाॅ. तिवारी स्मृति सम्मान

० योगेश भट्ट ० 
इंदौर । वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस. एन. तिवारी स्मृति सम्मान इस वर्ष पांच रचनाकारों को दिया जाएगा।  24 दिसंबर को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में आयोजित समारोह में इन रचनाकारों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश के निदेशक डाॅ. विकास दवे करेंगे। विशेष अतिथि इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी रहेंगे। समारोह में विचार प्रवाह साहित्य मंच, इंदौर का सहयोग रहेगा। वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. पद्मा सिंह और प्रभु त्रिवेदी को विशिष्ट साहित्यिक योगदान सम्मान, डाॅ. गरिमा संजय दुबे को विधा आधारित सम्मान के लिए चुना गया है। 

वहीं माधुरी व्यास का चयन कृति आधारित सम्मान और हर्षवर्धन प्रकाश का चयन प्रतिभावान युवा रचनाकार सम्मान के लिए किया गया है। आयोजन समिति की संरक्षक सुषमा दुबे और संयोजक मुकेश तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018 से डाॅ.तिवारी स्मृति सम्मान प्रदान किया जा रहा है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान