तमिलनाडु किसान समर्थन में नारियल तेल देने की मांग

० आशा पटेल ० 
नई दिल्ली। किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम एवं कर्नाटक के विधायक और पूर्व डिप्टी स्पीकर बी आर पाटील ने दिल्ली में जंतर-मंतर पहुंचकर 7 दिन से धरना दे रहे तमिलनाडु और कर्नाटक के नारियल की खेती करने वाले किसानों के आंदोलन का समर्थन किया। कर्नाटक में चार बार विधायक रहे बी आर पाटिल ने कहा कि इंडियन कोकोनट फार्मर्स फेडरेशन द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन केवल तमिलनाडु के किसानों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण भारत के एक करोड़ नारियल पैदा करने वाले किसानों और नारियल तोड़ने वाले मजदूरों के लिए जीवन-मरण से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कुल नारियल उत्पादन के 10% खरीदी की जाती है, बाकी नारियल उत्पादक किसान नारियल खुले बाजार में बेचने के लिए मजबूर होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आंदोलनकारी किसानों की बात नहीं मानी गई तो कॉरपोरेट की साजिश के चलते नारियल के खोपरे की कीमत 85 रुपए प्रति किलो से घटकर 50 रूपए आ जाएगी। बी आर पाटील ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया था लेकिन सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।बी आर पाटिल ने नारियल की एम एस पी पर खरीद करने और पाम ऑयल के आयात पर रोक लगाने की मांग की।

डॉ. सुनीलम ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह जन वितरण प्रणाली (राशन व्यवस्था) के माध्यम से गेहूं ,चावल के साथ-साथ राशन लेने वाले 80 करोड़ नागरिकों को नारियल का कम से कम एक लीटर तेल प्रति यूनिट उपलब्ध कराए जिससे आम नागरिकों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके तथा एक करोड़ नारियल उत्पादक किसानों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधर सके। इस अवसर पर डॉ.सुनीलम ने भारत सरकार से मांग की कि 'भारत आटा, भारत दाल, भारत प्याज' की तरह 'भारत नारियल तेल' की खरीद- बिक्री का इंतजाम करे।

डॉ सुनीलम ने कहा कि केंद्र सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि तमिलनाडु के किसानों ने जंतर-मंतर पर 100 दिन का धरना देकर जो वातावरण बनाया था उसके बाद मंदसौर में हुए पुलिस गोली कांड के चलते अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति का गठन हुआ, जो संयुक्त किसान मोर्चे के विराट स्वरूप में सामने आया। डॉ.सुनीलम ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा 22 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली किसान संगठनों की साधारण सभा की बैठक में तमिलनाडु के किसानों के आंदोलन को लेकर समर्थन पत्र जारी करेगा। 
धरना देने वाले किसानों को किसान संघर्ष समिति के मध्य प्रदेश सचिव निसार आलम अंसारी ने भी संबोधित किया। तमिलनाडू के किसानो का यह आंदोलन जंतर मंतर पर जारी रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान