गाँवों मैं डीडीए के अधिकारी लोगो को तंग ना करे : चौ सुरेन्द्र सोलंकी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - पालम 360 का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रधान चौ सुरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में डीडीए के वाईस चेयरमैन से मिला गाँव देहात कि समस्या रखी। चौ सोलंकी ने बताया कि हमने डीडीए के उपाध्यक्ष सुभाषिस पांडा से मुलाक़ात कर अपनी माँग रखी कि गाँवों मैं डीडीए के सामुदायिक भवनों को गाँव वालो के सुपर्द्ध किया जाये ,गाँवो के प्राचीन मंदिरों के नाम कम से कम 5 एकड़ ज़मीन कि जाये मेला ग्राउंड के नाम से , पालम गाँव में होलिका दहन कि जगह को स्थाई किया जाये ,

मदनपुर डबास गाँव मैं जल्द से जल्द स्टेडियम बनाया जाये काम में तेज़ी लायी जाये,हर पाँच गाँव पर एक स्टेडियम बनाया जाये,ईसापुर गाँव मैं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल बनाया जाये,मास्टर प्लान 2041 जल्द लाए जाये लैंड पुलिंग और जीडीए पालिसी गाँव के सुझाव लेकर लायी जाये। चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि दिल्ली के गाँवों की ज़मीन कोडियो के भाव ली गई है गाँव मैं कोई सुविधा नहीं दी गई दिल्ली के गाँव स्लम बन चुके है शहरीकरण के नाम सिर्फ़ सीवर और पानी की लाइन डाली गई है

 जबकि बदले मैं ग्राम सभा की ज़मीन हड़प ली गई आज दिल्ली के गाँव मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है वाईस चेयरमैन पांडा जी आवासन दिया है की सभी मुद्दों पर जल्द कारवाई कि जायेगी। प्रतिनिधि मंडल में  शामिल रहने वालों में चौ नरेश प्रधान लाडोसराय 96 ,चौ ख़ज़ान सिंह प्रधान ढांसा 12 ,राव त्रिभुवन प्रधान सुरेहडा17,प्रीतम डागर, ज़िले प्रधान ईसापुर, मास्टर जगबीर मदनपुर डबास,अशोक मैडनगढ़ी शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान