पावरग्रिड का सिविल अस्पताल, फरीदाबाद को चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए डीसी फरीदाबाद के साथ समझौता

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I द्वारा पावरग्रिड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्त्व के पहल के तहत जिला आयुक्त्त , फरीदाबाद के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।  समझौता ज्ञापन पर पावरग्रिड की ओर से अशोक कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (मा. सं-सीएसआर) और फरीदाबाद के उपायुक्त  विक्रम ने एस के वर्मा, महाप्रबंधक (मा.सं) पावरग्रिड, गौरव सिंह, अतिरिक्त सीईओ, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट और विनय गुप्ता, सीएमओ, सिविल अस्पताल, फरीदाबाद की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। 

 पावरग्रिड सिविल अस्पताल, फरीदाबाद और इसके संलग्न पीएचसी को 1.68 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण प्रदान करेगा, जो जरूरतमंद रोगियों को प्रभावी उपचार प्रदान करने में अस्पताल को अत्यधिक लाभ पहुंचाएगा। यह परियोजना स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की दिशा में पावरग्रिड की एक उल्लेखनीय पहल है। इस अवसर पर सीएमओ, फरीदाबाद ने अस्पताल को यह बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए इस सीएसआर पहल को शुरू करने के लिए पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I को धन्यवाद दिया।

 फ़रीदाबाद हरियाणा के प्रमुख जिलों में से एक है और दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र के करीब होने के कारण, रोगियों की संख्या बहुत अधिक है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्थान के रूप में, पावरग्रिड अपनी सीएसआर पहल के माध्यम से हरियाणा राज्य सहित पूरे भारत में विभिन्न बुनियादी ढांचा गतिविधियों के विकास के लिए लगातार समर्थन प्रदान कर रहा है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) विद्युत मंत्रालय पावरग्रिड केंन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक महारत्न सार्वजानिक उपक्रम है, जो की अंतर्राज्यीय पारेषण प्रणाली (ट्रांसमिशन लाइन) की देखरेख करती है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान