रानी बाग में श्री राम रथ एवं ध्वजा यात्रा का आयोजन

  ० योगेश भट्ट ० 
 नयी दिल्ली के रानी बाग में श्री नागरिक रामलीला एवं दशहरा कमेटी (पंजीकृत) एवं मेरी सरकार सेवा समिति, रानी बाग के संयुक्त तत्त्वावधान में श्री राम रथ एवं ध्वजा यात्रा अत्यंत धूमधाम से निकाली गई| शिव मंदिर, संत नगर चौक से प्रारंभ हुई यह यात्रा रानी बाग मेन मार्केट से होते हुए ऋषि नगर, राजा पार्क, महिंद्रा पार्क आदि से होते हुए मुल्तानी मोहल्ला स्थित कृष्णा मंदिर में पहुँची| इस भव्य यात्रा में श्री नागरिक रामलीला एवं दशहरा कमेटी के कलाकारों द्वारा श्री राम, माता जानकी एवं लक्ष्मण की झाँकी तैयार की गई थी|
कमेटी के अध्यक्ष मदन खुराना एवं लीला के सह निर्देशक कुलदीप कालिया के मार्गदर्शन एवं मनोहर लाल सचदेवा एवं सुनील शर्मा के सान्निध्य में क्षेत्र के गणमान्य महानुभावों द्वारा अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ यह आयोजन किया गया| रामलीला के वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रवि शर्मा ‘मधुप’ एवं राधे श्याम शर्मा के साथ सभी कलाकारों ने पूरे भक्ति भाव से इसमें भाग लिया| 
क्षेत्र की गलियों से जब यह शोभायात्रा निकली, तो सैंकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष एवं बच्चे भक्ति भाव से ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे; पूरा वातावरण राममय हो गया| अंत में, श्री कृष्णा मंदिर, मुल्तानी मोहल्ला में श्री राम ( अंकित कपूर), माता सीता ( सनी दुआ) एवं लक्ष्मण ( जतिन अरोड़ा) का भव्य अभिनंदन किया गया|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान