पर्यटकों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए रोडमैप तैयार हो : दिग्विजय ढाबरिया

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पीएचडी चैम्बर -राजस्थान द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिग्विजय ढाबरिया, चेयरमैन, पीएचडीसीसीआई-राजस्थान चैप्टर ने पर्यटन से जुड़े सभी हितधारकों एवं पर्यटन विभाग के साथ मिलकर एक रोडमैप बनाने की आवश्यकता पर पीएचडीसीसीआई की पहल की घोषणा की।

 जितेंद्र सिंह राठौड़, को-चेयरमन , पीएचडीसीसीआई-राजस्थान चैप्टर ने राजस्थान को देश में वर्तमान सातवें स्थान से पुनः प्रथम स्थान पर लाने का आह्वान किया एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने हुए पर्यटक सहायता बल को अधिक प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न विभागों के सामंजस्य एवं पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए विभिन्न हितधारकों को समय समय पर प्रशिक्षण देने पर जोर दिया।

 राज्य में पर्यटक सहायता टोल फ्री नंबर, लपका वर्ग को मुख्य धारा में लाने हेतु संस्थागत प्रयासों, पर्यटक सहायता बल को अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने हेतु विभिन्न स्थानों पर पर्यटन सहायता केंद्र स्थापित करने, अतिथि देवो भवः एवं सेवा भाव के संस्कार जागृत करने हेतु स्कूल एवं कॉलेजेस में प्रक्षिशण कार्यक्रम, पर्यटन स्थलों को हॉकर्स एवं भिखारी मुक्त स्थान बनाने, विभिन्न स्मारकों तक जाने वाले मार्गों पर यातायात सुगम करने जैसे महत्वपूर्ण सुझावों पर विस्तृत चर्चा की।

 कुलदीप सिंह चंदेला, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान एवं अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान, दिलीप सिंह चौहान, अध्यक्ष, राजस्थान टूर ऑपरेटर्स , वीरेंद्र सिंह शेखावत, अध्यक्ष , फेडरेशन ऑफ राजस्थान टूर ऑपरेटर्स एवं महासचिव, एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया फ्रेंड्स ऑफ राजस्थान टूरिज्म के संजय कौशिक, 

उपाध्यक्ष खालिद खान, सुरेंद्र सिंह शेखावत शाहपुरा होटल्स, हुसैन खान अध्यक्ष एचएफआर , नरेंद्र सिंह राठौड़, अध्यक्ष, टूरिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया, सुश्री निमिषा सेठ, प्रिंसिपल, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और  राहुल अग्रवाल, सचिव, होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान