राजस्थान में 10 से 12 मार्च तक पेट्रोल पंप हड़ताल

० आशा पटेल ० 
जयपुर । जयपुर में आरपीडीए द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, सचिव एवं आरपीडीए के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में आरपीडीए द्वारा राज्य में मोदी जी की गारंटी के बाद भी राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने तथा ऑयल कंपनियों द्वारा पिछले 7 वर्षों से डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं करने एवं ल्यूब ऑयल एवं प्रीमियम प्रॉडक्ट की जबरन आपूर्ति करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।

आरपीडीए के प्रदेश अध्यक्ष dr राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि बैठक में लगभग सभी जिलों के अध्यक्ष / सचिव एवं आरपीडीए कार्यकारिणी उपस्थित थे। सभी से आरपीडीए ने इस पर संज्ञान लेते हुए कि डीलर्स की उक्त मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है जो कि 10 मार्च प्रातः 6.00 बजे से प्रारंभ होकर 12 मार्च को प्रातः 6.00 बजे तक रहेगी।

उन्होनें बताया कि इस दौरान प्रदेश का कोई भी डीलर किसी भी प्रकार की खरीद व बिक्री नहीं करेगा व साथ ही 11 मार्च को स्टेच्यू सर्किल जयपुर से सचिवालय तक डीलर्स की एक मौन रैली निकाली जायेगी। इस हड़ताल से प्रदेशवासियों को होने वाली असुविधा के लिये हम खेद व्यक्त करते है और उनसे आग्रह करते है कि वे इस हड़ताल में हमारा सहयोग करें। जिससे कि पेट्रोल-डीजल पर राज्य वैट कम हो और मंहगाई की मार झेल रही आम जनता को राहत मिल सके ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान