एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वॉच में टैप एंड पे फीचर पेश

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भुगतान करने का एक नया तरीका पेश करने के लिए भारत के अग्रणी स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइज़ और मास्टरकार्ड के साथ गठबंधन किया है। ये तीनों संस्थाएं बैंक के एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वॉच को लॉन्च करने के लिए एक साथ आए हैं, और इनका उद्देश्य कांटैक्टलेस भुगतान को आसान बनाकर और इसे विशाल जनसमूह तक पहुँचाकर कांटैक्टलेस भुगतान में क्रांति लाना है।

 टैप एंड पे की शक्ति हर व्यक्ति की कलाई तक पहुँचाकर यह पहल स्मार्ट वियरेबल की पूरी क्षमता का विकास करना और सुविधाजनक वित्तीय समाधान सभी तक पहुँचाना चाहता है, ताकि यूज़र्स भुगतान के भविष्य, कांटैक्टलेस भुगतान का लाभ लेते हुए सबसे आगे रह सकें।

नॉइज़ द्वारा विकसित और एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा पॉवर्ड यह स्मार्ट वॉच टैप एंड पे क्षमताएं बढ़ाएगी और स्मार्ट वियरेबल्स की मदद से कांटैक्टलेस भुगतान के साथ यूज़र्स के अनुभव को बढ़ाएंगी। यह स्मार्ट वॉच एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को अपने स्मार्ट वियरेबल्स द्वारा ज्यादा काम करने में समर्थ बनाएगी, उन्हें अपनी दैनिक जीवन शैली की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करेगी। यह नई स्मार्ट वॉच 2,999 रुपये में उपलब्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान