अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम

० योगेश भट्ट ० 
अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आफलाइन/आनलाइन आयोजित किया गया। इसमें में ब्रिगेडियर सुखबीर सिंह अत्री , वैदिक विद्वान आचार्य प्रगति , प्रोफेसर जानकी पवार,प्रो देवेश भट्ट सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक समाज सेवियों ने भाग लिया। आचार्या प्रगति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह के द्वारा पिछले 16 वर्षों से चलाया जाने वाला निःशुल्क आरोग्य चेतना अभियान एक सशक्त अभियान है। 

इससे माताओं अपने बच्चों को जरूर जोड़ना चाहिए। प्रो जानकी पवार ने उत्कर्ष योग मिशन के नारे "उत्कर्ष योग का एक ही नारा घर घर हो स्वस्थ शिक्षित संगठित एवं संस्कारवान हमारा" का जिक्र करते हुए कहा डॉ सत्येन्द्र सिंह का यह प्रतिदिन चलने वाला आरोग्य उत्सव सचमुच में एक ऐसा उत्सव है, जिसकी महक अब काफी लोगों तक पहुंच रही है। देखा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में महिलाएं ज्यादा संख्या में जुड़ी हैं  उन्होंने कहा कि पुरुष एवं महिला में कोई अंतर नहीं है। दोनों समाज निर्माण में बराबर के भागीदार हैं।

अनेक वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि गुरु के अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन से लोग प्रतिदिन जुड़कर अपनी बीमारियों से छुटकारा पा रहे हैं। गुरु डॉ सत्येन्द्र सिंह ने सभी का आह्वान किया कि वे अपने परिवार से अपने बच्चों को अवश्य इस कार्यक्रम से जोड़ें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान