एनएसई डेटा और एनालिटिक्स को ‘इनोवेशन इन फाइनेंस’ में एजिस ग्राहम बेल अवार्ड

० आशा पटेल ० 
मुंबई। एनएसई डेटा एंड एनालिटिक्स लि द्वारा प्रस्तुत भारत का पहला पूरी तरह से इंटीग्रेटेड वेब-आधारित फिक्स्ड इनकम एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म एनएसई फिक्स्डइन ने ‘इनोवेशन इन फाइनेंस’ कैटेगरी में एजिस ग्राहम बेल अवार्ड्स का 14 वां एडिशन जीता है। एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार भारत का सबसे बड़ा इनोवेशन अवार्ड है और भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समर्थित है। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन को पहचानना और उनका समर्थन करना है। 

एजिस ग्राहम बेल अवार्ड्स के 14वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई, जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विजेताओं और फाइनलिस्ट को बधाई दी। एनएसई डेटा एंड एनालिटिक्स लि के सीईओ मुकेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘एनएसई फिक्स्डइन निश्चित आय निवेशकों और परिसंपत्ति प्रबंधकों को जटिल निश्चित आय बाजारों को अधिक प्रभावी ढंग से नेविगेट करने के लिहाज से सशक्त बनाता है।

 एनएसई फिक्स्डइन इस दिशा में प्रयास करते हुए समय, लागत और प्रयास के मामले में सटीक और मजबूत विश्लेषणात्मक टूल उपलब्ध कराता है। इस तरह बाजार सहभागियों को पोर्टफोलियो के परफॉर्मेंस को अपने अनुकूल बनाने और लगातार विकसित हो रहे वित्तीय परिदृश्य को आसानी से नेविगेट करने में मदद मिलेगी।

श्रीराम कृष्णन, सीबीडीओ, एनएसई, ने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे प्रमुख एक्सचेंजों में से एक के रूप में एनएसई, बाजार में इनोवेटिव सॉल्यूशंस प्रदान करने में सबसे आगे रहने का विजन रखता है। आने वाले वर्षों में भारत में निश्चित आय बाजार तेजी से बढ़ने के साथ, एनएसई फिक्स्डइन हमारे विजन को आगे बढ़ाएगा, जिससे बाजार सहभागियों को निश्चित आय बाजारों में स्पष्ट विजन के जरिये निवेश संबंधी बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बनाया जा सकेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान