ज्वेलरी कारीगरों, शिल्पकारों और सुनारों को मिलेगी 'विश्वकर्मा' की मान्यता

० आशा पटेल ० 
मुंबई  | कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) और शीर्ष व्यापार निकाय, जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के बीच एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया जिसमें जीजेईपीसी को प्रधान मंत्री पीएम विश्मकर्मा योजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया। धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, भारत सरकार और जीजेईपीसी के कार्यकारी निदेशक श्री सब्यसाची राय इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित थे।

जीजेईपीसी के कार्यकारी निदेशक सब्यसाची राय ने कहा, “कुशल भारत विकसित भारत आदर्श वाक्य के तहत, यह समझौता ज्ञापन भारत के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में गति को बढ़ावा देगा। योजना का प्राथमिक उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को 'विश्वकर्मा' के रूप में मान्यता देना है, जिससे वे योजना के तहत लाभ उठाने के पात्र बन सकें। जीजेईपीसी देशभर में स्वर्णकारों के व्यापार के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकृत विश्वकर्माओं को कौशल प्रशिक्षण देगी। जीजेईपीसी कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण और कौशल केंद्रों की सुविधा प्रदान करेगी, 

जो क्षेत्र के स्थानीय लोगों को उद्योग-विशिष्ट कौशल से लैस करने के लिए तैयार है, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। जैसा कि भारत को एक डिजाइन संचालित आभूषण विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है, केंद्र सरकार का इरादा नई प्रतिभाओं को पनपने और विकसित करने की सुविधा प्रदान करना है, साथ ही हस्तनिर्मित और विशेष आभूषणों में भारत की समृद्ध विरासत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान