ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म-जन्म न उतरे

० 
सुषमा भंडारी ० 
ऐसो रंग लगाओ कान्हा
जन्म - जन्म न उतरे -----

मन को मीत ,तू ही मेरो प्रीतम
तू ही मेरो श्याम प्रिय

प्रेम गुलाल हाथ में लेकर
हो जाऊं बदनाम प्रिय

पोर पोर में नशा तुम्हारा
जन्म जन्म न उतरे -------

ऐसो रंग लगाओ कान्हा
जन्म जन्म न उतरे-------

तन भीगा मन भीगा साजन
सिहर सिहर मैं जाऊं

मस्त बयार के संग बहूँ मैं
गीत खुशी के गाऊं

जन्म जन्म का बंधन है ये
जन्म जन्म न उतरे-------

ऐसो रंग लगाओ कान्हा
जन्म जन्म न उतरे------

बहक रहें हैं नैन मेरे और
खनक रहे हैं कंगन

फागुन की टोली है आई
अद्भुत रंग है तन मन।

उड़ उड़ रंग गुलाल कहे है
जन्म जन्म न उतरे----

ऐसो रंग लगाओ कान्हा
जन्म जन्म न उतरे-----

टेसू के रंगों सी महकूँ
दहकूँ मैं होली में

लाड़ और मनुहार भरा है
मेरी तो झोली में

रंग प्रीत का श्यामल- श्यामल
जन्म- जन्म न उतरे------

ऐसो रंग लगाओ कान्हा
जन्म जन्म न उतरे------

 दोहा
गाल गुलाबी कर गये,
तेरे वो दो नैन।
दिवस हुए मदमस्त से,
रातें हैं बेचैन।।

खिल- खिल कर कहती कली
तुझसे ये मुस्कान
ओ भ्रमर ओ साँवरे,
मैं बिल्कुल नादान।।

रंग- बिरंगा हो रहा
धरती का हर छोर
मस्त- मस्त फागुन हुआ
नाचे मन का मोर।।

हम- सब होली खेलते ,
हंसी - खुशी के संग।
प्यार की आओ पियें
मिलकर सारे भंग।।

उड़ते रंग गुलाल सब
प्रेम - प्रीत के संग।
मन से बैर मिटाय के
दूर करो सब जंग।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान