Rajasthan अब पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेगी पुलिस

० आशा पटेल ० 
जयपुर। पुलिस महानिदेशक यू आर साहू का कहना है की प्रदेश भर में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करते हुए सभी पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक को इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है। पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी। साहू ने कहा की पुलिस और मीडिया के मध्य लगातार आपसी संवाद के लिए कुछ नवाचार कार्यक्रम भी तैयार किए जाएंगे। साहू पुलिस हेडक्वार्टर में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने विचार रख रहे थे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और पुलिस थानों में पत्रकारों के साथ घटित अपराध में तुरंत कार्यवाही बाबत जारी किया गया, पत्र भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी एवं वरिष्ठ पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को सौंपा। अभय जोशी ने कहा की गृहमंत्री जवाहर सिंह बेडम और पुलिस महानिदेशक यू आर साहू की पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर की गई पहल सराहनीय है।

 इस पहल के बाद पत्रकार फील्ड में बेखौफ और दिलेरी के साथ अपने पत्रकारिता के कार्य को निष्पादित कर सकेगा। ये पत्रकारों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में छोटे और लघु समाचार पत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश गोयल, आईएफडब्ल्यूजे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, जार के ओमेंद्र दाधीच,वरिष्ठ पत्रकार महेश चंद्र शर्मा, अमरचंद सिंघल, मोहन शर्मा, गोपाल बिहारी, दिनेश शर्मा, अरुण कुमार आदी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान