छोटे शहर की रोमांटिक कॉमेडी है मैमराज़ी

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली -मैमराज़ी एक ऐसी कहानी है जहां एक छोटे से मोहल्ले की औरतें मिल कर सबकी मदद करना चाहती है लेकिन वो मदद एक मुसीबत बन जाता है । लेखिका जयंती रंगनाथन द्वारा लिखित और और हेमंत अग्रवाल द्वारा निर्देशित मैमराज़ी का मंचन 7 अप्रैल को श्री राम सेंटर में किया जाएगा । नाटक की कहानी कुछ इस तरह से है शशांक दिल्ली से छोटे शहर में नौकरी के लिए आया है। उसके गेस्ट हाउस के पड़ोस में स्वीटी भाभी रहती हैं। जिसे आदत है दूसरे के पर्सनल लाइफ में घुसने की और नए ट्रेनी इंजीनियर के लिए लड़कियां फिक्स करने की, और यह सब वो सोशल सर्विस के नाम पर करती हैं।

 महानगरों में स्टार्स के पीछे भागने वाले पैपराजियों की तरह शहर में आए एलिजिबल बैचलर के पीछे पड़ती हैं भाभियां उर्फ मैमराजी...क्या होता है जब शशांक का उससे पाला पड़ता है? हंसने-हंसाने-गुदगुदानेवाली रोमांटिक कॉमेडी का नाम है मैमराजी  नाटक के निर्माता और निर्देशक ,हेमंत अग्रवाल ने कहा , "जयंती रंगनाथन" जी के उपन्यास पर नाटक खेलना इसलिए सोचा के एक बिल्कुल अलग कहानी आज के परिवेश में लिखी गई है ।ये कहानी लोगों को हंसाएगी भी और सोचने को मजबूर भी करेगी के पैपराजी शब्द को मैमराज़ी क्यों बनाया गया”।

जयंती रंगनाथन, मैमराजी की लेखिका ने कहा “जिन दिनों मैं मैमराजी: बजाएगी पैपराजी का बैंड, उपन्यास लिख रही थी, इसके हर किरदार मेरी आंखों के सामने चौबीसों घंटे बने रहते थे। ऐसा लगता था मैं एक नाटक देखते हुए लिख रही हूं। मैं लिखते हुए कभी हंसती थी, तो कभी आंखें भीग आती थीं। जब हेमंत अग्रवाल ने मुझे फोन करके बताया कि वो मेरे उपन्यास पर नाटक करना चाहते हैं, मेरी सबसे पहली प्रतिक्रिया यही हुई कि ये किरदार जीवंत हो कर कितने अच्छे लगेंगे। छोटे शहर की रोमांटिक कॉमेडी के ये किरदार हमारी जिंदगी के आसपास के हैं। मैं इस नाटक को देखने के लिए रोमांचित हूं”।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान