बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान प्रदेश बेफी के महासचिव जी.एन.पारीक ने बताया कि अरेबिया राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स यूनियन के साथी रामकिशोर टांक पर पिछली 08 फरवरी, को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जिस पर संगठन की सक्रियता व बैंक प्रबन्धन के सहयोग से पुलिस थाना शास्त्रीनगर, जोधपुर में तुरन्त FIR दर्ज करायी गयी,
जिसके उपरांत अरेबिया राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स यूनियन के महासचिव एवं राजस्थान बेफी के उप महासचिव दीपक शर्मा के नेतृत्व में टीम अरेबिया तुरंत पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, जयपुर के समक्ष पहुंची व बैंक कार्य के दौरान इस अधिकारी पर हुए हमले पर तुरंत कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया । संगठन के अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भी टीम अरेबिया द्वारा पुलिस आयुक्त महोदय, जोधपुर के समक्ष पहुंचकर तुरंत प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई ।

बेफी के प्रदेश उपमहासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश बेफी के महासचिव जी एन पारीक, अरेबिया केंद्रीय नेतृत्व एवं बेफी के राष्ट्रीय महासचिव कॉ. देबाशीष बसु चौधरी ने भी पुलिस आयुक्त, जोधपुर व बैंक प्रबंधन के समक्ष एक बैंक कर्मचारी पर हुए इस जानलेवा हमले पर उचित कार्यवाही करने की मांग को मजबूती के साथ रखते हुए अनुरोध किया कि इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ अविलम्ब कार्रवाई की जाए जिससे कि बैंक कर्मियों में सुरक्षा की भावना आये तथा अपना कार्य मुस्तेदी से कर सकें ।

प्रदेश बेफी ने बैंकों के शीर्ष प्रबंधन से अपनी लंबित मांग को पुनः दोहराते हुए बताया कि बैंक कार्मिकों के लिए एक सुरक्षित माहौल में दायित्वों का निर्वहन हो, इसके लिए प्रत्येक बैंक शाखा/कार्यालयों में सशस्त्र सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए जाए। जिससे कि बैंकों में होने वाली लूट की घटनाओं को रोका जा सके एवं जान-माल की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान