फिज़िक्सवाला (पीडब्लू) ने सीबीएसई 2024 बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन परिणाम दिए

० योगेश भट्ट ० 
 नई दिल्लीः फिज़िक्सवाला (पीडब्लू) ने सीबीएसई के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। पीडब्लू के 8000 से ज्यादा विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत, 2500 से ज्यादा विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत और 635 से ज्यादा विद्यार्थियों को 97 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। फिज़िक्सवाला के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 के उड़ान 2024 और कक्षा 12 के परिश्रम 2024 बैच से शानदार प्रदर्शन कर नए मानक स्थापित कर दिए हैं।

सीबीएसई परीक्षाओं में सबसे ज्यादा अंक दर्ज करने के बाद फिज़िक्सवाला अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की खुशी मना रहा है। कक्षा 10 में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले 21 विद्यार्थियों के साथ धीरेन को सर्वाधिक 99.80 प्रतिशत, चिराग धीमन को 99.60 प्रतिशत, दिव्यांश अग्रवाल को 99.40 प्रतिशत, और शांभवि त्रिवेदी को 99.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। कक्षा 12 में सर्वोच्च परिणाम देने वाले 49 विद्यार्थियों के साथ असाधारण प्रदर्शन करने वाले मोहक गुप्ता, 99.00 प्रतिशत; सुशांत पाढा और ओजस चौधरी, 99.80 प्रतिशत; यश गुप्ता, 98.60 प्रतिशत; शिवम और वेदांत खन्ना, 97.60 प्रतिशत और प्रतीक कुमार पांडे एवं धारा शर्मा, 97.40 प्रतिशत हैं।

पीडब्लू के संस्थापक एवं सीईओ, अलख पांडे ने कहा, ‘‘हमारे कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों ने बेहतरीन शैक्षणिक परिणाम दिए हैं, जो हमारे समर्पित टीचर्स की प्रतिबद्धता एवं मार्गदर्शन का परिणाम है। पीडब्लू में हमें युवाओं को बढ़ावा देने और उन्हें शैक्षणिक सफलता की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर गर्व है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से सुलभ, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है, ताकि हमारा हर विद्यार्थी अपनी पूरी क्षमता का विकास कर स

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान