ऑडी इंडिया ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन लॉन्च किया

० योगेश भट्ट ० 
मुंबई - ऑडी इंडिया ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन लॉन्च किया · ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और अगले और पिछले हिस्से में ब्लैक ऑडी रिंग्स के साथ स्पोर्टी एक्‍सटीरियर को और खूबसूरत बनाया गया है · ऑडी क्यू7 चार बाहरी रंगों - ग्लेशियर व्‍हाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में उपलब्ध है · सीमित कारों पर यह ऑफर उपलब्ध है जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की। यह आकर्षक ब्लैक डिजाइन में मिलने वाली कार है, जिससे सुंदरता और शानदार अंदाज की झलक मिलती है।

बोल्ड एडिशन में चमकदार ब्लैक ग्रिल, अगले और पिछले हिस्से में ऑडी रिंग्स, कार में विंडो के आसपास का ब्लैक एरिया, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक रूफ रेल्स मिलते हैं। 97,84,000 रुपये के दाम में मिलने वाला यह बोल्ड एडिशन ऑडी के दीवानों को खासतौर पर पसंद आएगा, जो अपनी खास पहचान बनाना चाहते हैं। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन सीमित संख्‍या में उपलब्ध है। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन - चार बाहरी रंगों, ग्लेशियर वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में पेश किया जाएगा।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने लॉन्च के बारे में कहा, “ऑडी क्यू7 ऑडी क्यू फैमिली का आइकन है। इसमें ड्राइविंग की गतिगीलता के साथ अविश्वसनीय वर्सेटिलिटी का संयोजन किया गया है। बोल्ड एडिशन के साथ, हम तरह-तरह के स्टाइलिंग एलिमेंट्स से लैस ज्यादा खास वैरिएंट यूजर्स को प्रदान कर रहे हैं। सड़क पर चलते समय इसकी उपस्थिति साफ नजर आयेगी। ऑडी क्यू7 स्पेशल एडिशन उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जो अपनी एक दमदार पहचान बनाना चाहते हैं और सुविधाजनक, बेहद खूबसूरत और आधुनिक तकनीक से लैस कार खरीदना चाहते हैं।“

बोल्ड एडिशन की विशेषताएं-ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज से आपकी ऑडी की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। इस पैकेज से कार का लुक काफी अलग और निखरा नजर आता है। इसकी ग्रिल पर बेहद चमकदार ब्लैक फिनिश की गई है। इसके अगले और पिछले हिस्से में ब्लैक ऑडी रिंग, विंडो सराउंड, बाहरी मिरर (ओआरवीएम) और कार की छत की रेलिंग पर भी ब्लैक कलर किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान